घाटशिला, अप्रैल 4 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुक्रवार को दधि महोत्सव के साथ समापन हुआ। इसमें राधा रानी युवा संघ क्लब सदस्यों और ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा। कीर्तन सुनने लिए आस पास के गांवों सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालु पहुंचे। कमेटी की ओर से महाप्रसाद वितरणकिया गया। दधि हंडी को गांव में घुमाया गया। इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाने में कमेटी के मुख्य संचालक बंशी बदन गोप, गोविंद गोप,खगेन सीट, जीतेन सीट, सत्यनारायण सीट, नित्यानंद गोप,बेजेन गोप,भवेश गोप, सोनाराम गोप,पूर्ण सीट, मोतीलाल गोप,केशव गोप, सुभाष गोप, तिमिर गोप, सुबोध गोप, अरूण गोप, प्रदीप सीट, महिलाओं में अंजली घोष,अष्टमी गोप,मालती गोप,मीरा सीट, कल्पना गोप,सनका गोप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...