घाटशिला, अगस्त 4 -- चाकुलिया: राज्यसभा सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में शोक सभा आयोजित कर शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर प्रधानाध्यापक बीएस नायेक, शिक्षक गोविंद गोप, विश्वनाथ पाल, कमलेश सिंह, संदीप बेरा,अरुण कुमार महतो, शिक्षिका राईमोनी टुडू,सीतामनी टुडू, जानती मुर्मू, बासंती मुर्मू सहित तमाम विधालय के विधार्थी मौन रखकर आत्मा की शांति की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...