घाटशिला, जून 12 -- चाकुलिया: चाकुलिया नोडल लैंपस में विधायक समीर कुमार महंती ने गुरुवार को धान बीज वितरण का उद्घाटन फीता काट कर किया। विधायक ने कहा कि किसान लैंपस से धान का बीज लेकर बेहतर तरीके से खेती करें। लैंपस के सचिव अरुण कुमार राय ने बताया कि किसानों के लिए 550 क्विंटल एमयूटी 7029 धान का बीज लैंपस में आया है। बीज 20 रूपये प्रति किलो की दर से किसानों को दिया जाएगा। धान बीज लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड की छाया प्रति को जमा करना अनिवार्य होगा तथा निबंधित किसान को ही धान बीज मिलेगा। इस मौके पर प्रखंड के प्रमुख धनंजय करूणामय, अक्षय कुमार महंती, रबिंद्र नाथ मिश्रा, सोमवारी सोरेन, मुखिया शिव चरण हांसदा, बलराम महतो,राम बास्के,गौतम दास, विशाल बारीक, मिथुन कर समेत अनेक किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...