घाटशिला, जुलाई 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय से सटी गुलगुलिया बस्ती निवासी काला सबर का पांच वर्षीय पुत्र धनी सबर (फूचका) और तीन वर्षीय पुत्री बिंदु सबर विगत 12 मई को पुरुलिया के कोटशिला स्थित अपने नाना के घर से लापता हैं। इसको लेकर दोनों के परिजनों ने कोटशिला रेलवे में शिकायत की थी। सोमवार को कोटशिला और हावड़ा रेल पुलिस के आईओ गुलगुलिया बस्ती पहुंचे और पूछताछ की। पदाधिकारी ने बताया कि आखिरी बार दोनों बच्चों को कोटशिला रेलवे स्टेशन के पास सीसीटीवी में देखा गया है। इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...