घाटशिला, सितम्बर 27 -- चाकुलिया:: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित सुभाष चौक पर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ।इस हादसा ने रेलवे के संवेदक की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया। रेलवे के संवेदक द्वारा किए गए पुलिया निर्माण कार्य में अनदेखी के कारण बिजली के खंभे से हाईमास्ट लाइट में जा रहे तार में करंट दौड़ने लगा और इसकी चपेट में आकर एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई।इस खतरनाक स्थिति का पता तब चला जब उसी दौरान सड़क पार कर रही दो बकरियां भी करंट की चपेट में आकर तड़पने लगीं। इस स्थिति में जेएलकेएम नेता दुर्गा पद घोष ने तत्परता दिखाते हुए अपनी सूझबूझ से दोनों बकरियों को बचाने में सफलता हासिल की और उनकी जान बचाई।जानकारी के अनुसार बिजली के खंभे से तार को सड़क पार कराकर हाईमास्ट लाइट तक ले जाया गया था। तार के कट जाने या घिस जाने के कारण सड़क...