घाटशिला, सितम्बर 27 -- चाकुलिया: चाकुलिया में रेलवे का अंडरपास में जल जमाव का होना आम लोगों के लिए परेशानियों का सबब का बन गया है। दुर्गा पूजा जैसी प्रमुख पूजा के मौके पर के अंडरपास में जल का जमाव श्रद्धालुओं को परेशान करेगा। रेलवे के संवेदक कीलापरवाही से यहां की जनता सालों भर अंडर पास में जल जमाव का दंश झेलती है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण अंडरपास में पानी जमा हो गया है। इससे दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह अंडरपास नया बाजार और पुराना बाजार के लोगों के लिए प्रमुख मार्ग है। इसका उपयोग श्रद्धालु पंडालों तक पहुंचने और मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए करते हैं।पानी जमा होने से भक्तों को गंदे पानी से अंडरपास से गुजरना पड़ेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए रेलवे अंडरपास स...