घाटशिला, जनवरी 28 -- चाकुलिया: रेल यात्री सुविधा समिति ने दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा और सांसद विद्युत वरण महतो को छः सूत्री ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस क्रिया योगा एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने,चाकुलिया से गाड़ी संख्या 08071 को खड़कपुर से टाटानगर के लिए रवाना करने, स्टेशन जाने के लिए दोनों मुख्य मार्ग की मरम्मत करने और स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म में लगाए गए टाइल्स को दुरुस्त करने, फाटक के समीप फुट ओवर ब्रिज बनाने और चाकुलिया में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की गई है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सचिव दिनेश सिंह उपस्थित थे। इधर, जिला परिषद की सदस्या धरित्री महतो ने भी विभिन्न मांगों को लेकर जीएम अनिल कुमार मिश्रा को चार...