घाटशिला, फरवरी 2 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत रूपुषकुंडी गांव के कैनाल टोला में सार्वजनिन सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा तीसरे वर्ष धूमधाम से भव्य पंडाल का निर्माण कर और मूर्ति स्थापित कर विद्या की देवी सरस्वती पूजी जा रही हैं। अयोध्या के रामलला के मंदिर की आकृति का भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बना है। पंडाल के निर्माण में गोरा चांद नायक समेत गांव के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है। विदित हो कि तीन साल से यहां सरस्वती पूजा हो रही है और हर वर्ष आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाता है। गोरा चांद नायक के नेतृत्व में गांव के प्रसेनजीत नायक, मनसा नायक, मोहन नायक, तापस नायक, मिथुन नायक, शरद नायक, पिनाकी नायक, गणेश नायक, मदन नायक, खगेन नायक, अधिक नायक, दीपक नायक, सागर नायक, बराम नायक, जोगेन नायक, बादल नायक, परदेशी नायक आदि ने पंडाल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.