घाटशिला, जुलाई 31 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव के काशिया टोला में लगा 10 केवी का ट्रांसफार्मर विगत दो माह से खराब है। ट्रांसफार्मर जल जाने से टोला के ग्रामीण विगत दो माह से अंधकार में रहने पर विवश हैं।टोला की महिलाएं ममता नायक,तरू नायक, दीप्ति नायक, संध्या नायक,काजल नायक,लखी नायक ने बताया कि टोला में बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण और छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यहां अक्सर हाथियों का प्रवेश होता है। इसके कारण शाम ढलते ही ग्रामीण हाथियों के भय से अपने अपने घरों में दुबक जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव या टोला में कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं आते हैं। इससे वे अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत नहीं करा पाते हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से मां...