घाटशिला, जनवरी 15 -- चाकुलिया: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चाकुलिया खंड के द्वारा मकर संक्रांति उत्सव चाकुलिया के कमारीगोड़ा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मनाया गया। इसमें खंड एवं जिला के अधिकारियों सहित 25 स्वयं सेवक उपस्थित थे। इसमें घाटशिला जिला के संघचालक लक्ष्मी नारायण दास, चाकुलिया खंड के खंड संघचालक सुभाष लोधा, चाकुलिया खंड के खंड कार्यवाह विवेकानंद लोधा, सह खंड कार्यवाह अभिजीत, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यकर्ता विश्वजीत गोस्वामी मौजूद थे।कार्यक्रम में जिला प्रसार प्रमुख युगल किशोर क्याल ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...