घाटशिला, जुलाई 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत बुधवार को रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल में बच्चों को स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। बरसात के मौसम में होने वाले संक्रमण एवं बीमारियों से बचाव के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर नगर प्रबंधक अनन्त कुमार खलखो, ब्रांड एंबेसडर राम स्वरूप यादव, राजस्व निरीक्षक बीरेंद्र कुमार उरांव, विशाल तिर्की सेनेटरी सुपरवाईजर असीम नाथ, कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल शांतनु दत्ता, पीके मोहंती एवं अन्य कर्मचारी का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...