घाटशिला, मई 20 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत केरूकोचा साप्ताहिक हाट मैदान में मंगलवार को माझी बाबा की बैठक में राजाबासा सुतान टांडी शिकार पर्व हेतु गिरह छोड़ा गया। आगामी 26 एवं 27 मई को शिकार पर्व मनाया जायेगा। 26 मई को सुबह वन देवी देवताओं की पूजा की जायेगी। सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक ञिंदा सिंगराई आयोजित होगा। मंगलवार सुबह 11 बजे से दोंगेड़ एनेज के साथ विशेष आमंत्रित समाज सिंञ सिंगराई मंडली द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें ओडिशा के बारीपादा कुलापाटा सिंञ सिंगराई मण्डली, कुड़ी सिंञ सिंगराई मंडली, कियाकादाम, पश्चिम बंगाल एवं सुनाराम बेसरा सिंञ सिंगराई मंडली ओडिशा की मंडली नृत्य प्रस्तुत करेगी। बैठक में बामनडीह के माझी बाबा राम चंद्र हांसदा,हरिनिया के माझी बाबा फागु नाथ हांसदा,बुआंगडीह के माझी बाबा फातु ...