घाटशिला, अप्रैल 15 -- चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र के कालियाम पंचायत स्थित राजाबासा साल जंगल में मंगलवार को वन्य प्राणियों का सेंदरा करने के लिए घुसे परंपरागत हथियारों से लैस सैकड़ों सेंदरा वीरों को वन विभाग की टीम ने रोक दिया। सेंदरा वीरों को वन विभाग के कर्मचारियों ने वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए समझाया और वापस भेजा।‌जानकारी के अनुसार इस जंगल में परंपरा के मुताबिक सेंदरा वीर सेंदरा करने लिए जाते हैं। वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए वन विभाग ने विगत सोमवार को माइक से गांवों में प्रचार प्रसार किया था। बावजूद, आज सुबह में ही तीर धनुष और अन्य पारंपरिक हथियार लेकर विभिन्न गांवों से राजाबासा जंगल में सेंदरा करने के लिए सेंदरा वीर पहुंच गये थे। इधर, वन विभाग की टीम सुबह ही राजाबासा जंगल पहुंच गयी थी और सेंदरा वीरों को जंग...