घाटशिला, जून 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया में आगामी 27 जून को रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रथयात्रा के प्रति लोगों में खासा उत्साह है।चाकुलिया नगर पंचायत के नामोपाड़ा स्थित रासमंच से गोपाल जीव रथ यात्रा निकाली जाती है। इस रथ यात्रा की परंपरा लगभग 100 वर्ष पुरानी है। इस वर्ष भी कमेटी द्वारा रथ यात्रा की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। कमेटी के संरक्षक लक्ष्मी नारायण दास, तारक नाथ दास उर्फ भोला दास, सचिव राजेश दास, रथ यात्रा प्रमुख पतित पावन दास, लिलि दास समेत कमेटी के अन्य सदस्य तैयारियों में जुटे हैं। कमेटी के संरक्षक लक्ष्मी नारायण दास ने बताया कि यहां पर लगभग 100 वर्ष पहले जोदू दास द्वारा रथ यात्रा शुरू की गई थी। इधर, जुगीपाड़ा स्थित राधे श्याम मंदिर से रथ यात्रा निकालने की परंपरा काफी पुरानी है। इस रथ यात्रा का इ...