घाटशिला, मई 27 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में एफसीआई गोदाम के पास लगभग 98 लाख की लागत से निर्मित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क उचित रखरखाव के अभाव में अपना अस्तित्व खोने लगा है। पार्क में अक्सर ताला बंद रहता है। पार्क के आसपास लंबी-लंबी झाड़ियां उग आई हैं। कचरा रखने के लिए लगाए गए कई डस्टबिन गायब हो गए हैं। वहीं डस्टबिन टूट कर पड़े हैं। पार्क के अंदर भी झाड़ियां उगी हैं। नगर पंचायत के तहत पार्क के रखरखाव के लिए पार्क की नीलामी भी हुई थी। बावजूद, इसकी उचित देखरेख नहीं हो रही है। पार्क के मुख्य द्वार के पास में लंबी-लंबी झाड़ियां उगी हैं। परंतु नगर पंचायत प्रशासन अनजान बना हुआ है। विदित हो कि चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों की लागत से निर्मित अधिकांश पार्क और खेल मैदान उचित देखरेख के अभाव में अपना अस्ति...