घाटशिला, सितम्बर 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया के जुगीपाड़ा के प्राचीन रंकिणी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय रंकिणी पूजा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। दोपहर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के पूर्व वार्ड मेंबर असगर हुसैन ने महाप्रसाद वितरण की शुरुआत की। समीर सेना के संयोजक राकेश मोहंती भी महाप्रसाद में शामिल हुए। सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठ कर महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी और चटनी ग्रहण किया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष समीर नाथ, उपाध्यक्ष मंतोष सीट, सचिव बलराम दास,कोषाध्यक्ष संजीव दास, गौतम शर्मा, विश्वजीत भोल, असित नाथ, प्रकाश नाथ, मनोज महतो, अपू दास, पवन नाथ, पवित्र दास, गोविंदा गोराई, प्रभु सीट समेत अन्य सदस्य शामिल थे। शाम को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार...