घाटशिला, मई 12 -- चाकुलिया: चाकुलिया पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण के आरोप में सोमवार को बिहार के गया जिला के गुरुवा थाना अंतर्गत परसावानकला निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना यादव (36) नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक युवती द्वारा चाकुलिया थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि युवक का युवती के साथ आठ महीने से संबंध था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...