घाटशिला, सितम्बर 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया पुलिस ने बुधवार को प्रखंड अंतर्गत सोनाहातू पंचायत के आमाभुला गांव में तपन महतो नामक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद कर लिया है। यह घटना मंगलवार की सुबह को घटित हुई थी। इसके बाद चाकुलिया थाना में कांड संख्या 64/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत युवक की पत्नी छायारानी महतो ने की थी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच और छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी मनिन्द्र महतो (35) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। इसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की ...