घाटशिला, सितम्बर 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर शनिवार सुबह घाटशिला के रहने वाले राजकुमार सीट नामक एक युवक को यात्रियों और स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। युवक ने एक यात्री का पर्स छीनकर भागने की कोशिश की थी।घटना के बाद यात्रियों और ग्रामीणों ने युवक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने युवक को रेलवे के जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। हालांकि आरोपी युवक के का कहना था कि उसने यात्री से पर्स की छिनतई नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...