घाटशिला, जुलाई 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार के निर्देश पर गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर प्रबंधक अनंत कुमार खालखो की अध्यक्षता में मुर्गा के मांस के विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के मुर्गा मांस के विक्रेता शामिल हुए। इन विक्रेताओं को नगर प्रबंधक ने कुछ विशेष दिशा निर्देश दिया। विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि मुर्गा के पंख और मांस के बेकार अवशेष को खुले में नहीं फेकें। बचे हुए अपशिष्ट को नगर पंचायत के कचरा वाहन में अथवा नगर पंचायत के निर्धारित स्थल पर ही फेंका जाए। चेतावनी दी गई की खुले में मुर्गा का अपशिष्ट फेंकने पर सभी दुकानदारों पर नगर पालिका अधिनियम 2011 के धारा 334 और 360 के अंतर्गत 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी दुकानदारो...