घाटशिला, जून 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत मालकुंडी पंचायत भवन में बुधवार को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने नवनिर्मित 'ज्ञान केन्द्र' का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान केंद्र की स्थापना से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मदद मिलेगी, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को भी सुविधा के साथ सफलता प्राप्त होगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख सह झामुमो नेता धनंजय करुणामय, मुखिया मंजुला मुर्मू, पंसस राजेश्वर सरदार, गोपन परिहारी, प्रिय गोपाल मंडल, कृति सुंदर महतो, पवन गिरी, कुंवर सोरेन, उत्पल महतो और स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...