घाटशिला, मई 20 -- चाकुलिया: चाकुलिया में डिग्री कॉलेज का सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के जुगीतुपा पंचायत अंतर्गत मारदाबांध में 21 मई को सुबह 10:00 डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती भूमि पूजन करेंगे। इसको लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि चाकुलिया में डिग्री कॉलेज का निर्माण उनका एक सपना था। यह सपना अब साकार होने जा रहा है। विधायक ने कहा कि डिग्री कॉलेज का निर्माण हो जाने से यहां के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए अन्य शहरों के कॉलेजों में नहीं जाना पड़ेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...