घाटशिला, जून 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार निवासी गीता देवी नामक महिला ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपने पति विरेंद्र सिंह की खोजबीन करने की गुहार लगाई है। आवेदन पत्र में कहा गया है कि मेरे विरेंद्र सिंह पेशे से गाड़ी चालक (ड्राइवर) हैं। इसी से से ही हमारा रोजी-रोटी चलता है। कुछ दिन पूर्व नया बाजार निवासी अजय शर्मा के द्वारा मेरे पति विरेंद्र सिंह को गाड़ी चलाने के लिए सुशील शर्मा, गुड़गांव, हरियाणा निवासी जो उनके चचेरे भाई हैं,के पास गाड़ी चलाने के लिए यहां से गुड़गांव भेजा था। गुड़गांव जाने का टिकट अजय शर्मा के द्वारा बनवाया गया था। यह टिकट 18 अप्रैल 2025 को उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का था। मेरे पति ने वहां पहुंच कर 19 अप्रैल को फोन किया था। शुरू में कुछ दिन वहां पर ठीक तरह से कम कर रहे थे। फिर 8 से 10 दिन बाद मेरे पति स...