घाटशिला, फरवरी 25 -- चाकुलिया: आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर चाकुलिया के विभिन्न शिव मंदिर सजाए जा रहे हैं।महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागानल मंदिर की फूलों से सजावट की जा रही है। श्रद्धालुओं के बीच आस्था के प्रतीक इस मंदिर में महाशिव रात्रि के दिन पूजा अर्चना के लिए और भगवान शंकर को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। यहां के पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर, नया बाजार शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भी भगवान शंकर को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इधर, ग्रामीण इलाके के शिव मंदिर भी सजाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...