घाटशिला, मई 27 -- चाकुलिया: झारखंड अधिविध परिषद द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा 2025 में चाकुलिया के मनोहर लाल 2 उच्च विद्यालय का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 131 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 34 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 68 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, दो विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 27 विद्यार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे। विद्यालय की सारो हेंब्रम ने 86.60 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। विद्यालय के अनूप सिंह ने 83.40% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा सुशांत दास ने 81.80 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...