घाटशिला, मार्च 14 -- चाकुलिया: चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों के बीच व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ सुषमा किरण नाग और विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन हेंब्रम उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा 84 विद्यार्थियों के बीच व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ सुषमा किरण नाग ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ काम सीखने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई से भविष्य अच्छा होता है और सम्मान बढ़ता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों पर ध्यान दें। मंच का संचालन नुलु लाल बसकी ने किया। इस अवसर पर ड...