घाटशिला, मई 7 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को मॉक ड्रिल कर छात्र-छात्राओं को मानवीय तथा प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी । विद्यालय में सायरन बजाकर बचाव के तरीकों का अभ्यास कराया गया। उक्त प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में दिया गया। मॉक ड्रिल में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो, शिक्षक शंकर कुमार महतो, शुभाशीष पाल,कुमारी चिंतामणि, राजीव लोचन भुई,पुरुषोत्तमानंद, गौतम मंडल,उमाशंकर पाल,सुरई हांसदा,बहादुर हांसदा,सायंती पालित,नेहा खलखो,अंजू कुमारी समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...