घाटशिला, जून 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के मैट्रिक और इंटर कला और विज्ञान परीक्षा 2025 में विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।समझ में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक मनिंद्र नाथ पालित उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर प्रदर्शन में सभी अभिभावक और शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। विद्यार्थी अनुशासित रह कर पढ़ाई करें। अतिथियों द्वारा मैट्रिक 2025 में विद्यालय की प्रथम टॉपर सारो हेंब्रम, द्वितीय टॉपर अनूप सिंह और तृतीय टॉपर सुशांत दास को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं इंटर विज्ञान में...