घाटशिला, जुलाई 2 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की बडीकानपुर- कालापाथर पंचायत के बंगाल की सीमा से सटे और पहाड़ जंगलों से घिरे पोचापानी गांव में भारी बारिश के कारण मुख्य सड़क सड़क के दलदल बन गयी है। इससे गांव के करीब करीब 60 परिवारों को को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। गांव में प्राथमिक विद्यालय भवन तक पीसीसी है। गांव में भी पीएससी पथ है। परंतु विद्यालय भवन और गांव के बीच सड़क बदहाल है। वर्षा होने पर सड़क का यह भाग दलदल में तब्दील हो जाता है। इस हालत में सड़क से पैदल भी गुजरना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण इसकी मरम्मत की मांग काफी दिनों से कर रहे हैं। परंतु कोई पहल नहीं हो रही है। गांव के निवासी पंचायत समिति के सदस्य दशरथ मांडी ने कहा कि सड़क के इस भाग के मरम्मत जरूरी है। क्योंकि भारी-भार...