घाटशिला, जून 30 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सोनाहातू पंचायत के आंधारिया गांव के पुरनाडीह टोला के पास चढ़ईडुबा नाला पर 1995 में निर्मित चेकडैम भारी बारिश से 29 जून को ध्वस्त हो गया। इसके कारण कई गांव के सैकड़ों किसान अपने खेतों की सिंचाई करने से वंचित हो जाएंगे। इसको लेकर किसान चिंतित हैं। चेकडैम के दोनों ओर के गार्डवाल ध्वस्त हो गया है। इसके कारण चेकडैम में जल का जमाव नहीं होगा। उल्लेखनीय हो कि यह चेकडैम आंधारिया, पुरनाडीह टोला और कालियाम पंचायत के कालियाम तथा हाथीबारी गांव के किसानों के लिए वरदान था। चेकडैम के पानी से सिंचाई कर किसान सालों पर फसल उपजाते थे। हर साल लगभग 1000 बीघा खेत में गरमा धान की खेती होती थी। इसके अलावे किसान सब्जियों की खेती कर भी आर्थिक रूप से लाभान्वित होते थे। चेकडैम के ध्वस्त हो जाने के कारण अब किसान अपन...