घाटशिला, मई 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत सहित प्रखंड के सभी पंचायत क्षेत्र में आये नए लोगों और बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर कानूनी करवाई करने की मांग को लेकर भारत जाकात माझी परगना महाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ने नाम बीडीओ आरती मुंडा की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक हपन मुर्मू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सहित सभी पंचायतों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का लगातार आने की सूचना मिल रही है। ऐसे लोग घर परिवार बसा रहे हैं। क्योंकि बंगाल का सीमावर्ती इलाका होने के कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा यहां के कर्मचारियों, अफसरों की मिलीभगत से पिछले कई महीनों से प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत क्षेत्र में अवैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाए जा रहे ह...