घाटशिला, दिसम्बर 29 -- चाकुलिया:चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कूचियाशोली पंचायत के मातापुर गांव के भद्रडांगा आदिवासी टोला में चोरी की एक चिंताजनक घटना सामने आई है। टोला निवासी कांदन सोरेन और नानी मुर्मू के घरों से असामाजिक तत्वों द्वारा विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए बिजली मीटर की चोरी कर ली गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने रात के अंधेरे में मीटर खोलकर घरों की बिजली लाइन को डायरेक्ट जोड़ दिया, जिससे घरवालों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। कुछ समय के लिए घर की बिजली गुल होने पर लोगों को लगा कि लाइन कट गई है, लेकिन थोड़ी देर बाद बिजली चालू हो जाने से किसी को शक नहीं हुआ। सुबह जब परिजनों ने घर के बाहर देखा तो बिजली मीटर गायब मिला।इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे लोगों के घ...