घाटशिला, नवम्बर 15 -- चाकुलिया: शनिवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पहुंचकर चौक पर स्थापित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर सभी ने बिरसा मुंडा अमर रहे का नारा लगाया। मौके पर संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि समाज और देश के प्रति भगवान बिरसा मुंडा की देन अतुल्नीय है।समाज के युवा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चल कर समाज और राज्य के विकास में अपना योगदान दे। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय,मुखिया राधानाथ मुर्मू,साहेबराम मांडी, दासो हेंब्रम, मोहन सोरेन,गौतम दास,राजा बारिक,मो गुलाब,असगर खान,प्रणव बेरा,मो साजिद,बिशाल बारिक, मिन्हाज अ...