घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित बिरसा मुंडा चौक का नवीनीकरण और विकास कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। इस महत्वपूर्ण योजना का शिलान्यास विगत एक सितंबर को स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर किया था।विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा था कि चौक का चबूतरा और रेलिंग काफी समय से टूटे हुए थे, जिसके कारण चौक की सुंदरता और उपयोगिता प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि यह नवीनीकरण योजना नगर विकास फंड के तहत प्रस्तावित है, जिसकी कुल लागत 17.94 लाख रुपये है।इस कार्य को एसओए इस्टेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संपन्न किया जाएगा।विधायक ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और इस योजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...