घाटशिला, जुलाई 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत पंचायत के सोनाहातु पंचायत के मुटूरखाम गांव में विगत दिनों भारी बारिश से मो जाकिर हुसैन का मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया था। शुक्रवार की सुबह मो जाकिर हुसैन अपने घर के मिट्टी हटा रहे थे। इसी दौरान जहरीले सांप (चीती)ने उनके दाहिने हाथ में डंस लिया। परिजनों द्वारा निजी वाहन से चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में उसे पांच एंटी वेनम दिया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉ नरेश बास्के के उन्हें पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने चिती सांप को मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...