घाटशिला, अक्टूबर 4 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बिरदोह पंचायत के ढेंगाम गांव के जमुना नायेक और उदाल कालापाथर क्षेत्र के पिकु सबर के घर भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए। इसी कड़ी में प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय और पेयजल विभाग के विधायक प्रतिनिधि मिथुन कर ने दोनों प्रभावित परिवारों को शनिवार को चाकुलिया विधायक सह झामुमो कार्यालय में तिरपाल उपलब्ध कराया। प्रमुख ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिल कर प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेंगे। वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और राहत प्रदान करने के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...