घाटशिला, जून 24 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत के आमाभुला गांव के पास मंगलवार को धूमधाम से सातनाला पहाड़ पूजा हुई। इस पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए सातनाला पहाड़ पूजा की परंपरा वर्षों पुरानी है। परंपरा के मुताबिक पुजारी भुआ सबर और काली पद महतो ने पूजा करायी। अनेक ग्रामीणों ने पूजा की और बारिश तथा खुशहाली की कामना की। पूजा करने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। पूजा के दौरान झमाझम बारिश हुई। इससे ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। ग्रामीणों का मानना है कि पूजा के दिन बारिश अवश्य होती है। शाम को पूजा स्थल के पास मेला आयोजित हुआ। मेला में तरह-तरह की दुकानें सजी थीं। पूजा को सफल बनाने में ग्राम प्रधान सह पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो समेत गांव के ग्रामीण जुटे रहे।

हिंदी हिन्द...