घाटशिला, जून 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातू पंचायत के आमाभुला गांव के पास अच्छी बारिश और 24 जून मंगलवार को सातनाला पहाड़ पूजा होगी। इसके साथ ही चाकुलिया प्रखंड में पहाड़ पूजा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सातनाला पूजा की तैयारी में आमाभुला के ग्राम प्रधान सह पहाड़ पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में कमेटी के लोग जुटे हैं। इस पूजा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। पूजा स्थल के पास मेला भी आयोजित होता है। अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए सातनाला पहाड़ पूजा करने की परंपरा वर्षों पुरानी है। श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हैं। 13 मौजा के लोग पहाड़ पूजा करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ पूजा करने से अच्छी बारिश होती है। इससे स्थान की फसल बेहतर होती है। पूजा स्थल ...