घाटशिला, जून 8 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के बामनडीह गांव के जाहेर थान में रविवार को माह् मोड़े पूजा धूमधाम से आयोजित हुई। इस मौके पर पुरुष और महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव के नायके बाबा राम हांसदा ने पूजा अर्चना की। इसके बाद ग्रामीणों ने भी पूजा अर्चना की। गांव के माझी बाबा राम चंद्र हांसदा ने कहा कि यह पूजा प्रकृति की पूजा है। आदिवासी समाज प्रकृति का पुजारी है। यह पूजा प्रकृति की रक्षा का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए परंपरा के मुताबिक यह पूजा की जाती है। इस अवसर पर नायके बाबा राम हांसदा, दिनेश सोरेन, चांदु टुडू, हाम्बीर किस्कू, बदेन हांसदा, जदुनाथ मांडी, रघुनाथ हांसदा, फकीर मांडी, रामजीत टुडू समेत अनेक महिला और पुरुष उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...