घाटशिला, जून 30 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के खांकड़ा चौक गांव में भारी बारिश से ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से नाला पर बनाई गई पुलिया के बह जाने से गांव के पांच परिवार पिछले कई दिनों से टापू की जिंदगी जी रहे हैं। 29 जून को रात भर हुई बारिश से इस गांव के चारों ओर जल का जमाव हो गया है। दो घर भी ध्वस्त हो गए हैं। 19 जून को हुई भारी बारिश में बांस की पुलिया बह गयी थी। ग्रामीणों का नाला पार करना मुश्किल हो गया है। इसके अलावे गांव से निकलने का कोई रास्ता नहीं है। ग्राम प्रधान बाल्ही सोरेन, धर्मल सोरेन और दुर्गा पद सोरेन ने बताया कि नाला पर बनाई गई बांस की पुलिया से नाला पार लताघर होते हुए ग्रामीण टिटिहा चौक जाते थे। पुलिया के बह जाने से गांव से निकलना मुश्किल हो गया है। इस गांव में पांच परिवार निवास करते हैं। आबादी लगभग 20 है।...