घाटशिला, जून 22 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के मुढ़ाठाकुरा गांव के कूपन नदी के किनारे बसे सिमुलडांगा सबर टोला के पास स्थित सिमुलडांगा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन बरसात में टापू बन जाता है। भवन के चारों जल का जमाव हो जाता है और बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी होती है। भारी बारिश के दौरान तो पानी विद्यालय भवन के बरामदे तक आ पहुंचता है और चापाकल भी पानी में डूब जाता है। इस विद्यालय में 30 से अधिक बच्चे नामांकित हैं। इनमें नौ सबर बच्चे हैं। विद्यालय के लिए सिर्फ नौ डिसमिल जमीन है। भवन चारों ओर रैयत जमीन है। सड़क से विद्यालय भवन तक जाने के लिए पगडंडी है। बारिश होने पर पगडंडी भी पानी में डूब जाती है। भवन के पास ईंट भट्ठा के लिए मिट्टी की कटाई होने के कारण तालाबनुमा गड्ढे बने हैं। विद्यालय भवन के चारों ओर जल जमाव के क...