घाटशिला, जुलाई 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद संख्या 95 का भवन के बरामदे की छत से प्लास्टर एक बड़ा भाग टूट कर गिर गया।संयोग था कि घटना आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से पहले हुई। इसलिए एक बड़ी अनहोनी टल गई। क्योंकि बच्चे केंद्र में नहीं पहुंचे थे। अगर केंद्र में बच्चे रहते तो बड़ी घटना हो सकती थी।बड़ामारा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे की छत से दो जगह से प्लास्टर का एक बड़ा भाग सुबह सात बजे गिर गया। ग्रामीणों के मुताबिक गनीमत थी कि छत का प्लास्टर आंगनबाड़ी खुलने के बाद नहीं गिरा। अगर यह प्लास्टर आंगनबाड़ी खुलने के बाद गिरता तो बच्चे घायल हो जाते। क्योंकि केंद्र के बच्चे बरामदा में बैठ कर ही मध्यान भोजन ग्रहण हैं। ज्ञात हो कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में 25 बच्चे नामांकित हैं। केंद्र की से...