घाटशिला, जुलाई 2 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के दुबराजपुर गांव के बाड़ाघाट टोला के पास आगामी छह जुलाई को सांस्कृतिक मेला आयोजित होगा। इस मेला में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मेला में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों का जुटान होगा। परंपरा के मुताबिक यह मेला कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा के दूसरे दिन आयोजित होता है। इस वर्ष पांच जुलाई को कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा होगी। उसके दूसरे दिन बाड़ाघाट मेला आयोजित होगा।दुबराजपुर के ग्राम प्रधान बैद्यनाथ हांसदा ने बताया कि बाड़ाघाट मेला का इतिहास पुराना है। यहां 1888 से प्रत्येक साल मेला आयोजित होता आ रहा है। पांच जुलाई की शाम से ही मेला शुरू हो जाएगा। सांस्कृतिक मेला कमेटी के अध्यक्ष करमू हांसदा, सचिव अनूप कुमार मांडी और कोषाध्यक्ष शिव नाथ हांसदा ने बताया कि मेला में...