घाटशिला, नवम्बर 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया, बहरागोड़ा और धालभूमगढ़ के राशन डीलर मंगलवार को चाकुलिया में विधायक समीर कुमार मोहंती से मिले और कमीशन भुगतान करवाने की गुहार लगाई। डीलर ने कहा कि दिसंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक के कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। डीलरों के फरियाद सुनने के बाद विधायक ने आश्वासन दिया के बकाया कमिशन के भुगतान के लिए वे जरूरी पहल करेंगे। इस अवसर पर चाकुलिया के डीलर दिलीप कुमार महतो, रंजीत दास, राशिद खान, बहरागोड़ा के हिरणमय दुबे, रंजीत कुमार सीट, बादल कुमार पैड़ा समेत अनेक डीलर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...