घाटशिला, अप्रैल 20 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर - कालापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे और पहाड़ों के बीच स्थित मधुपुर गांव के माझो टोला में मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत स्थापित जल मीनार पिछले आठ माह से खराब है। इससे गर्मी के इस मौसम में यहां पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीण उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कुआं से पेयजल लाने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक जल मीनार की मरम्मत नहीं हो रही है। आक्रोशित महिलाओं ने रविवार की दोपहर खराब जल मीनार के पास प्रदर्शन किया। अमला मुंडा, प्रमिला मुंडा, अमिता मुंडा, बसंती मुंडा, शिवानी मुंडा, सुकुमारी मुंडा, सोनाली मुंडा, रेणुका मुंडा और मौसमी मुंडा ने कहा कि गर्मी के मौसम में हमें पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कुआं से पीने के लिए पानी लाना पड...