घाटशिला, अप्रैल 10 -- चाकुलिया: राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन बुधवार विगत बुधवार की चाकुलिया पहुंचे। बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे प्रखंड के रेंगरपहाड़ी गांव पहुंचे और प्रखंड के प्रमुख धनंजय करुणामय के आवास पर गये। साथ में बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती भी थे। दोनों नेताओं ने प्रखंड प्रमुख के पिता भूदेव करुणामय के निधन पर गहरा सुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार, प्रखंड प्रमुख की मां सोहागी देवी, भाई अखिलेश्वर करुणामय, चंदेश्वर करुणामय, ग्राम प्रधान हरेंद्र माहली, असित करुणामय, खगेश्वर म...