घाटशिला, फरवरी 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत की मुस्लिम बस्ती के लोगों ने मशरूम फैक्ट्री और राइस मिल से फैलते प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह चाकुलिया- धालभूमगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लोग तिरपाल बिछा कर सड़क पर बैठ गए। सूचना पाकर सीओ नवीन पुरती जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीण को समझा बुझा कर जाम हटाया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही। ग्रामीणों का कहना था कि विधायक समीर कुमार मोहंती, उपायुक्त , प्रदूषण विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायत के प्रशासक और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि चाकुलिया हाटचाली रोड स्थित दो फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण के कारण बस्ती के लोगों का जीवन नर्क के समान हो गया है। यहां स्थि...