घाटशिला, जून 24 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित केदार नाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 12 साल से कम उम्र के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक राम स्वरूप यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय दक्षिणशोल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया को एक गोल से पराजित कर फाइनल खिताब जीता। वही बालिका वर्ग में केएनजे उच्च विद्यालय ने खिताब को अपना नाम किया। आगामी 28 जून को जिला स्तरीय टूर्नामेंट में ये टीमें भाग लेंगी। कार्यक्रम में राम स्वरूप यादव, सुनील सिंह, देव विश्वास, विश्वजीत गिरी,गौतम मंड...