घाटशिला, फरवरी 27 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को पंचायत समिति सदस्यों और विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की बैठक प्रमुख धनंजय करूणामय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने प्रखंड में विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और योजना को तय सीमा में पूर्ण करने की बात कही। ताकि क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।बैठक में गर्मी को देखते हुए क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही गयी। ताकि गर्मी में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना ना पड़े। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कई चापाकल और सोलर जलापूर्ति योजनाएं ठप हैं। जिसे जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाए। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई भागीरथ रवानी ने कहा कि फिलहाल विभाग के पास काफी कम संख्या मे...