घाटशिला, जून 1 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के पूर्णापानी स्थित निर्मल मैदान झाड़ियों से भर गया है। नगर पंचायत के तहत 15 वें वित्त आयोग की लगभग 40 लाख रुपए की लागत से इस मैदान का विकास कार्य हुआ था। विकास कार्य का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर कुमार मोहंती समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने 15 नवंबर 2022 को किया था। लगभग डेढ़ वर्ष में ही यह मैदान झाड़ियों से भर गया है। कारण यह है कि इस मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं होती हैं। मैदान का उचित रखरखाव भी नहीं हुआ। मैदान में निर्मित स्टेडियम के पास झाड़ियों की भरमार है। मैदान के चारों ओर बिछाए गए पेवर्स ब्लॉक पर भी घास उगी हैं। वहीं मैदान की घेराबंदी के आसपास में लंबी-लंबी झाड़ियां उग आई हैं। इस मैदान में मवेशी घास चरते नजर आते हैं। नगर पंचायत के तहत इस ...